राजभाषा
संस्थान में वर्ष,
1986 में सहायक निदेशक (राजभाषा) की नियमित नियुक्ति एवं
तदुपरांत वर्ष
1987 में
राजभाषा अनुभाग की स्थापना के साथ राजभाषा प्रावधानों के अनुपालन हेतु
ठोस कार्रवाई प्रारंभ की गई | विगत दो दशकों में संस्थान में राजभाषा की विकास यात्रा
उल्लेखनीय रही है | विभिन्न स्तरों पर गठित राजभाषा कार्यान्वयन समिति यथा
संस्थान की राजभाषा कार्यान्वयन समिति, अधीनस्थ केन्द्रों की राजभाषा कार्यान्वयन समिति, केंद्रीय कार्यालय की राजभाषा कार्यान्वयन समिति एवं नगर
राजभाषा कार्यान्वयन समिति की
बैठकों में राजभाषा नीति के प्रभावी कार्यान्वयन हेतु कारगर निर्णय लिए जाते हैं एवं निर्णयों पर
अनुवर्ती कार्रवाई सुनिश्चित की जाती है | कर्मचारियों में व्याप्त झिझक को दूर
करने के उद्देश्य से प्रत्येक तिमाही में विभिन्न संवर्गो (वैज्ञानिकों, तकनीकी कर्मचारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों / कर्मचारियों ) के लिए
हिन्दी कार्यशाला
आयोजित की जाती है |
हिन्दी भाषा
प्रशिक्षण के
अंतर्गत वर्ष 2009-10 की स्थिति
के अनुसार संस्थान के लगभग
98% अधिकारी / कर्मचारी
हिन्दी भाषा में प्रशिक्षित
/ कार्यसाधक / प्रवीणता प्राप्त हैं |
संस्थान के अनुभागों में संस्थापित कंप्यूटरों पर
हिन्दी एवं क्षेत्रीय भाषाओं में
कार्य करने हेतु बहुभाषी सॉफ्टवेयर "लीप ऑफिस"
लगाया गया है तथा टंककों /
आशुलिपिकों के अलावा वैज्ञानिकों, अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा
कंप्यूटर पर हिन्दी में सरकारी कामकाज किया जाता है | विभिन्न अनुभागों में कामकाज के कम्प्यूटरीकरण
एवं कंप्यूटर में
हिन्दी - प्रयोग की सुविधा करने से राजभाषा कार्यान्वयन
कार्य में गति आई है |
राजभाषा कार्य करने हेतु अधिकारियों / कर्मचारियों को अभिप्रेरित करने के लिए
प्रोत्साहन एवं
प्रेरणा की नीति अपनाई जाती है तथा भारत सरकार द्वारा संचालित
विभिन्न
प्रोत्साहन योजना के अलावा केंद्रीय रेशम बोर्ड की उदार प्रोत्साहन
योजना लागू की गयी है | बेहतर राजभाषा कार्यान्वयन हेतु स्वस्थ
प्रतिस्पर्धा लाने के
उद्देश्य से अनुभागों एवं
केन्द्रों के लिए अलग - अलग
चलशील्ड एवं
प्रशस्ति - पत्र का
वितरण किया जाता है |
संस्थान के अनुभागों एवं
अधीनस्थ केन्द्रों में हो रहे राजभाषा कार्यों
का नियमित अंतराल पर राजभाषा
निरीक्षण कर समीक्षा की जाती है एवं पायी
गयी कमियों
पर सुझाव / अनुशंसाएं दी जाती है जिन पर अनुवर्ती कार्रवाई
संबंधित अनुभाग /
केंद्र को अगले
निरीक्षण के पूर्व कर लेनी होती है |
उत्कृष्ट राजभाषा
कार्य करने वाले अधिकारियों / कर्मचारियों को
प्रत्येक वर्ष आयोजित
हिंदी दिवस
/ पखवाड़ा /माह के अवसर पर पुरस्कृत किया जाता है |
प्रशासनिक कार्यों में
हिन्दी के प्रयोग को सुनिश्चित करने के अलावा वैज्ञानिक कार्यों एवं
अनुसंधान व तकनीकी क्षेत्र में भी राजभाषा
हिन्दी का सफलतापूर्वक
कार्यान्वयन किया गया है जिससे न केवल उच्च स्तरीय
अनुसंधान बैठकों / विचार -
गोष्ठियों में हिन्दी में कार्यवाही का संचालन संभव हुआ है अपितु
हिन्दी में शोध
- पत्र लेखन / तकनीकी साहित्य सृजन / प्रकाशन का कार्य भी जोरों से चल रहा है |
तसर उद्योग के
मुख्यतः हिन्दी क्षेत्रों में विस्तार को देखते हुए सभी प्रमुख
प्रकाशन
हिन्दी में किए जा रहे हैं | फलस्वरूप केंद्रीय रेशम बोर्ड के प्रमुख
संस्थानों में
उत्कृष्ठ राजभाषा कार्य निष्पादन हेतु संस्थान को न केवल
विभागीय
चलशील्ड / पुरस्कार अपितु क्षेत्रीय राजभाषा पुरुस्कार भी प्राप्त
हुए हैं | संस्थान द्वारा राजभाषा प्रावधानों के सभी प्रमुख
बिन्दुओं पर
प्रभावी कार्रवाई की जाती है | संस्थान पर न केवल मुख्यालय अपितु इसके
नियंत्राधीन
18 अधीनस्थ / संबद्ध कार्यालयों में भी राजभाषा कार्यों के
अनुवीक्षण व समीक्षा कार्य का दायित्व है |
हिन्दी
पत्राचार सहित
उपर्युक्त सभी
कार्यान्वयन
बिन्दुओं पर प्रभावी कार्रवाई के फलस्वरूप संस्थान राजभाषा
कार्यान्वयन के क्षेत्र
में अग्रणी संस्थान बनाने की दिशा में
अग्रसर है |